त्वेसा 67वें स्थान पर खिसकीं - News Summed Up

त्वेसा 67वें स्थान पर खिसकीं


डिसक्लेमर :यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।डम्बर्नी लिंक्स (स्कॉटलैंड), 15 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने ट्रस्ट गोल्फ महिला स्कॉटिश ओपन के तीसरे दौर में पांच ओवर 77 का कार्ड खेला जिससे वह 67वें स्थान पर खिसक गयीं। त्वेसा ने शुरूआती दो दौर में 73 और 72 के अच्छे कार्ड खेले थे। लेकिन तीसरे दौर में वह पार-4 पर सातवें होल में ट्रिपल बोगी कर बैठीं। इसके बाद आठवें, नौंवे और 10वें होल में बोगी से उनका स्कोर खराब होना शुरू हो गया। उनकी एकमात्र बर्डी 15वें होल में हुई।


Source: Navbharat Times August 15, 2021 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */