Aadhaar Card News: बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए Birth Certificate जरूरी है या नहीं, जानिए नियम - News Summed Up

Aadhaar Card News: बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए Birth Certificate जरूरी है या नहीं, जानिए नियम


Aadhaar Card News: बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए Birth Certificate जरूरी है या नहीं, जानिए नियमपांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड बनता है। इसे Baal Aadhaar कहते हैं। अब नए नियम के मुताबिक पांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए किसी तरह के बायोमैट्रिक विवरण की जरूरत नहीं होगी।नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्या आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप यह जानना चाह रहे होंगे कि इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसे स्पष्ट कर दिया। आधार कार्ड जारी करने वाले इस संगठन ने कहा है कि Baal Aadhaar बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र या अस्पताल से प्राप्त डिस्चार्ज स्लिप के साथ माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड चाहिए। इससे स्पष्ट हो जाता है कि अगर माता-पिता बाल आधार बनवाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र मिलने तक का इंतजार नहीं करना चाहते तो वे अस्पताल के डिस्चार्ज स्लिप के आधार पर किसी भी नवजात बच्चे का बाल आधार बनवा सकते हैं।Baal Aadhaar के बारे में जानिएपांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड बनता है। इसे Baal Aadhaar कहते हैं। अब नए नियम के मुताबिक पांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए किसी तरह के बायोमैट्रिक विवरण की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, बच्चे के पांच साल की आयु के होने के साथ ही बायोमैट्रिक अपडेट कराना जरूरी हो जाता है।UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारीभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा, ''पांच साल से कम आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण के समय फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन नहीं किए जाते हैं। केवल एक फोटो काफी होता है। बच्चे के पांच साल की आयु के होने के बाद बायोमैट्रिक अपडेट आवश्यक तौर पर कराना होता है।''#AadhaarChildEnrolment In #Aadhaar, fingerprints and iris scans are not captured while enrolling the children below 5 years of age, only a photograph is taken. Once the child attains the age of 5, biometrics need to be updated mandatorily. #AadhaarEnrolment #BiometricUpdate pic.twitter.com/Fn6mHSW1Ui#AadhaarChildEnrolment To enroll your child for #Aadhaar, you only need the child's birth certificate or the discharge slip from the hospital and the Aadhaar of one of the parents. List of other documents that you can use for the child's enrolment: https://t.co/BeqUA07J2b pic.twitter.com/J1W3AYSVoP — Aadhaar (@UIDAI) July 27, 2021Aadhaar Card 12 अंकों की एक यूनिक पहचान संख्या होती है। आज के समय में आधार कार्ड की जरूरत हर तरह के महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों के लिए पड़ती है।


Source: Dainik Jagran August 15, 2021 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */