तेलंगाना / 23 साल के युवक ने 60 सेकंड में 59 साइड लंग्स लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया - News Summed Up

तेलंगाना / 23 साल के युवक ने 60 सेकंड में 59 साइड लंग्स लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया


Dainik Bhaskar Jan 02, 2020, 10:07 AM ISTतेलंगाना के 23 साल के बी साई दीपक ने 60 सेकंड में 59 साइड लंग्स लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के युवक इरफान मसूद के नाम था। यह उनका चौथा रिकॉर्ड है। दो से ढाई महीने पहले भी उन्होंने एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया था। दीपक ने बताया, अभी मैंने जो रिकॉर्ड बनाया है वह भारत के लिए है।


Source: Dainik Bhaskar January 02, 2020 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...