पीरागढ़ी में आग लगने के बाद धमाके से गिरी बिल्डिंग, फायर ब्रिगेड के कर्मियों समेत कई लोग फंसे - News Summed Up

पीरागढ़ी में आग लगने के बाद धमाके से गिरी बिल्डिंग, फायर ब्रिगेड के कर्मियों समेत कई लोग फंसे


हाइलाइट्स तड़के आग की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग का हिस्सा गिराबिल्डिंग गिरने की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 13 दमकलकर्मी हैंआग पर काबू पा लिया गया है, दमकल की 50 गाड़ियां मौके पर पहुंची थींदिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग बुझाने पहुंचे दमकलकमर्मियों में एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दमकलकर्मियों का दल आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के अंदर घुसा, तभी ब्लास्ट से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। इस घटना में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में मौजूद लोगों समेत कई दमकलकर्मी भी फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि कुल 14 लोग इस मामले में घायल हुए। बाद में एक घायल दमकलकर्मी ने दम तोड़ दिया। आग पर काबू पा लिया गया है।पीरागढ़ी में ओकाया की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार तड़के अचानक आग लगी। सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे बचाव के काम में जुटे कुछ दमकलकर्मी भी वहां फंस गए। इस बीच, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।अडिशन डीसीपी (आउटर) राजेंद्र सागर ने बताया कि कुल 14 घायलों को निकाला गया है, एक घायल के अंदर फंसे होने की आशंका है। घायलों में फैक्ट्री का चौकीदार और 13 दमकलकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि आग अभी कंट्रोल में है। फैक्ट्री का पिछला हिस्सा पूरी तरह ढह गया है। फैक्ट्री का करीब 75 फीसदी हिस्सा धवस्त हो चुका है। दमकल की करीब 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा, 'मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। दमकलकर्मी पूरा प्रयास कर रहे हैं। मलबे में फंसे हुए लोगों के की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।'आग लगने के बाद आसपास अफरातफरी फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह बैट्री बनाने वाली कंपनी है। आग से हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।बता दें कि बीते करीब एक महीने में दिल्ली में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में तड़के लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद किराड़ी में भी ऐसी ही एक घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी।


Source: Navbharat Times January 02, 2020 04:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...