तेलंगाना में गोदावरी पर बांध के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की पर्यावरण समिति ने दी हरी झंडीनई दिल्ली, प्रेट्र। सरकारी पर्यावरण समिति ने तेलंगाना के जयशंकर भूपालापैली जिले में गोदावरी नदी पर 2,121 करोड़ रुपये के बांध के निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है।पीवी नरसिम्हाराव कंथनपल्ली सुजाला स्रवंती (पीवीएनआरकेएसएसपी) परियोजना के तहत गोदावरी नदी के ऊपर 23 मीटर ऊंचा और 1,132 मीटर लंबा बांध बनना है। इस बांध के बनने से तीन जिलों जयशंकर भूपालापैली, नालगोंडा और खामम में रबी के मौसम में सिंचाई की सुविधा होगी।इस परियोजना पर पर्यावरण संबंधी शर्तो को लागू करने के लिए केंद्र सरकार की बनाई पर्यावरण समिति ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की अंतिम मंजूरी से पहले अपनी सिफारिशें दी थीं।सूत्रों के अनुसार तेलंगाना सरकार इस परियोजना की पर्यावरण मंजूरी के लिए दिसंबर, 2018 में आवेदन किया था। हालांकि सरकारी समिति ने इस संबंध में और जानकारियां मांगी थीं। उसने इस परियोजना को फरवरी, 2017 में मंजूरी दी थी। इसके लिए 674.18 हेक्टेयर जमीन की दरकार होगी। इसमें से 94 हेक्टेयर जमीन निजी क्षेत्र की है जबकि 580.18 हेक्टेयर जमीन नदी तट की है।Posted By: Bhupendra Singh
Source: Dainik Jagran June 30, 2019 16:07 UTC