खास बातें नीति आयोग के CEO ने लिखा रेलवे बोर्ड को खत निजीकरण को बताया रेलवे की जरूरत रेल मंत्री और नीति आयोग के CEO की बैठक के बाद लिया गया फैसलातेजस ट्रेन के बाद 150 ट्रेन और 50 स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने के लिए रेल मंत्रालय ने कवायद शुरू कर दी है. पत्र में नीति आयोग के सीईओ ने लिखा है, 'जैसा आपको जानकारी है कि रेलवे को 400 रेलवे स्टेशनों को चुनकर उन्हें वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाना था. साथ ही पत्र में लिखा गया है कि शुरुआती चरण में 150 ट्रेनों को प्राइवेट हाथों में सौंपा जाएगा. देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में आए ये तीन जगहों के नाम, हुए थे कुल 720 स्टेशनों के सर्वेबता दें, 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है. तेजस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को IRCTC देगा मुआवजा, हर यात्री का होगा 25 लाख का बीमाVIDEO: गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
Source: NDTV October 10, 2019 04:52 UTC