2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से ही बयानबाजियों का दौर जारी और हर नेता अपने विरोधियों पर हमले कर रहा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि 2019 में अगर पीएम मोदी जीतते हैं तो राम की जगह मोदी के मंदिर बनेंगे.शनिवार को तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा को निशाने पर लिया और संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया. 2019 में गलती से भी भाजपा की सरकार बनती है तो ये लोग बाबा साहेब के संविधान को समाप्त कर देंगे. राम की जगह मोदी का मंदिर बना देंगे. 'बता दें कि तेजस्वी यादव ने इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और योगी के मुलाकात को लेकर भी हमला बोला था.
Source: NDTV December 16, 2018 04:06 UTC