रणजी ट्रॉफी 2018: गिल ने की द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरीमोहाली, प्रेट्र। तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में शुभमन गिल (199 नाबाद) की बदौलत पंजाब ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत की। शुभमन 234 गेंदों पर 21 चौके और चार छक्के जड़े। दूसरे दिन स्टंप तक पंजाब ने दो विकेट पर 308 रन बनाए।गिल विश्व के 13वें और राहुल द्रविड़ के बाद भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जो प्रथम श्रेणी में दिन का खेल खत्म होने के कारण 199 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले द्रविड़ ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया था।दिल्ली की टीम फालोऑन के बाद मुश्किल में फंसीकेरल के गेंदबाजों ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में दिल्ली को फालोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। दूसरे दिन स्टंप तक दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 41 रन रहा। केरल ने पहली पारी में 320 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 139 पर सिमट गई। फालोऑन खेलने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत फिर खराब रही।हार्दिक ने पांच विकेट लेकर की वापसीकमर की चोट कारण भारतीय टीम से बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने फिट होने के संकेत दिए हैं। फिटनेस साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे पांड्या ने बड़ौदा की ओर से मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 81 रन देकर पांच विकेट झटके। पांड्या ने 18.1 ओवर गेंदबाजी की। पांड्या ने मैच के पहले दिन तीन और शनिवार को दूसरे दिन दो विकेट लेकर कुल पांच विकेट चटकाए।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Lakshya Sharma
Source: Dainik Jagran December 16, 2018 03:56 UTC