तीसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, 1 साल में 489% चढ़ा भाव, आज शेयरों में 4% की तेजी - News Summed Up

तीसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, 1 साल में 489% चढ़ा भाव, आज शेयरों में 4% की तेजी


संक्षेप: Bonus Share: क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Ltd) शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर से जुड़ी खबर है। कंपनी ने अबतक दो बार निवेशकों बोनस शेयर दिया है।Bonus Share: क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Ltd) शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर से जुड़ी खबर है। कंपनी ने अबतक दो बार निवेशकों बोनस शेयर दिया है। बता दें, क्यूपिड के शेयरों का भाव 432.50 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 438.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨29 जनवरी को होगी बोर्ड की मीटिंग क्यूपिड की बोर्ड की मीटिंग है। इस बोर्ड की मीटिंग में बोनस शेयर पर फैसला किया जाना है। अगर बोर्ड की सहमति मिली तो कंपनी के निवेशकों को तीसरी बार बोनस शेयर मिलेगा। बता दें, 29 जनवरी 2026 को कंपनी की बोर्ड तीसरी तिमाही के नतीजों पर भी चर्चा करेगी।दो बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी इस कंपनी ने अबतक निवेशकों को दो बार बोनस शेयर दिया है। पहली बार कंपनी ने 2018 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5 शेयर बोनस दिया था। दूसरी बार कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। बता दें, 2024 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था। जिसके बाद क्यूपिड के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया था।शेयर बाजार में मालामाल कर रही है कंपनी बीते तीन महीने के दौरान क्यूपिड के शेयरों की कीमतों में 76 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 265 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल में पोजीशनल निवेशकों को 489 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 527.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 50 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 11634 करोड़ रुपये का है।3 साल में क्यूपिड के शेयरों की कीमतों में 3092 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 3568 प्रतिशत बढ़ा है।


Source: NDTV January 12, 2026 12:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */