Dainik Bhaskar May 14, 2019, 04:37 PM ISTकटरा और अर्ध कुंवारी के बीच 24 घंटे चलेगा लंगरएक बार में 280 श्रद्धालु भोजन-प्रसादी ले सकेंगेट्रैवल डेस्क। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड द्वारा सामुदायिक किचन शुरू किया गया है। इसे कटरा और अर्ध कुंवारी के बीच शुरू किया गया है। तीर्थयात्रा जहां से शुरू होती है, वहां से 3 किमी दूर इस लंगर को शुरू किया गया है। यह कुछ समय पहले शुरू हुए ताराकोट मार्ग पर स्थित है। यहां के मेन्यू में स्थानीय डोगरा फूड को भी शामिल किया गया है। ऐसे में दुनियाभर से वैष्णोदेवी आने वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय व्यंजन का भी टेस्ट मिल सकेगा।एक बार में 200 से ज्यादा श्रद्धालु प्रसाद ले सकते
Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 11:03 UTC