Assam: आरपीएफ ने पकड़े महिला समेत पांच रोहिंग्या, जांच जारी - News Summed Up

Assam: आरपीएफ ने पकड़े महिला समेत पांच रोहिंग्या, जांच जारी


दिसपुर, एएनआइ। असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) द्वारा एक महिला समेत पांच रोहिंग्याओं को आज यानी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इन सब लोगों की पहचान मककमययूम सहेनस, एमडी जुबेर, एमडी कमल हुसैन, नुरुल हकीम और एमडी कलीमुला के रूप में हुई। इन्हें लेकर पुलिस अब जांच में जुट गई है।बता दें कि अभी कुछ महीनों पहले भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 31 रोहिंग्या मुस्लिमों को पकड़ा था, जिन्हें वापस बांग्लादेश भेजा गया। परंतु, बॉर्डर गा‌र्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने इन्हें बांग्लादेश में घुसने से रोक दिया। अभी भी कई रोहिंग्या बांग्लादेश की सीमा पर नो मैंस लैंड में फंसे हुए है। इनको लेकर बीएसएफ और बीजीबी के बीच गतिरोध भी बना हुआ है।आपको बता दें कि म्यांमार के बौद्ध बहुल राखीन प्रांत से बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लिम भागकर दूसरे देशों में पहुंचे हैं। भारत के में भी ये पश्चिम बंगाल से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैले हुए हैं। भारत सरकार ने सभी राज्यों से इनकी पहचान करने को कहा है। सरकार इन्हें सुरक्षा के लिए खतरा बताती है और उन्हें वापस उनके देश भेजना चाहती है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nitin Arora


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 10:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */