जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने मंगलवार को करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। इसकी शुरुआत से पहले यमुना बाजार स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर में दर्शन किए। रोड शो की शुरुआत श्रीराम कॉलोनी, 60 फुटा रोड से हुई। ए,बी,सी,डी और ई ब्लॉक सोनिया विहार के बाद रोड शो आदर्श गांव सभापुर, चौहान पट्टी, मिलन गार्डन, पश्चिमी करावल नगर, भगत सिंह कॉलोनी, न्यू सभापुर गुजरान, करावल नगर गांव, सादतपुर विस्तार होते हुए खजूरी खास में संपन्न हुई। इस रोड शो में प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी यादव भी शामिल रहे।रोड शो के बाद शाम को जनसभाओं का दौर शुरू हुआ। करावल नगर और बाबरपुर बस टर्मिनल पर आयोजित जनसभाओं में खेसारी यादव के अलावा अभिनेता सुनील शेट्टी और हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी भी पहुंचीं। इन्हें देखने के लिए काफी भीड़ जुटी। सुनील शेट्टी ने कहा कि मनोज तिवारी अच्छे इंसान हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में रेलवे हॉल्ट बनवाया, सिग्नेचर ब्रिज लेकर आए। केंद्रीय विद्यालय भी खुलवाया है। उन्होंने एक बार फिर से मनोज तिवारी को जिताने की अपील की।वहीं, खेसारी यादव ने कहा कि मनोज तिवारी ने जीवन का हर सुख, दुख और तकलीफ देखा है। उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की जनता की पीड़ा की पहचान है। यह इलाका पांच साल में विकास की ओर बढ़ चुका है। अब पूरी तरह विकसित क्षेत्र बनाने के लिए मनोज तिवारी का जीतना बहुत जरूरी है। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता जान चुकी है कि अब आप और कांग्रेस के पास सत्ता पाने के लिए देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले राष्ट्रद्रोहियों के सुर में सुर मिलाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। जनता ने तय कर लिया है कि देश की सुरक्षा के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए यहां से सातों सीटें भाजपा की झोली में देगी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Jagran
Source: Dainik Jagran May 07, 2019 16:52 UTC