मधेसी पार्टी का नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी में विलय, भट्टराई बनेंगे अध्यक्षनेपाल के उपप्रधानमंत्री उपेंद्र यादव की मधेसी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की अगुआई वाली न्याय शक्ति पार्टी में विलय कर लिया है। यह विलय समाजवादी पार्टी-नेपाल नाम के नए राजनीतिक संगठन का गठन करने के लिए किया गया है। नई पार्टी का गठन सोमवार को किया गया। यह पार्टी नेपाली कांग्रेस और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का विकल्प होगी।भट्टराई ने कहा कि यह पार्टी दक्षिण के मैदानी हिस्से तराई-मधेस में आधारित रहेगी। मंगलवार को न्याय शक्ति पार्टी-नेपाल का फेडरल सोशलिस्ट फ्रंट-नेपाल के साथ विलय की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल दो दलों का ही नहीं बल्कि पूरे देश का विलय है।विलय समझौते के मुताबिक, भट्टराई समाजवादी पार्टी-नेपाल के फेडरल काउंसिल की अध्यक्षता करेंगे जबकि यादव जो स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, वह सेंट्रल कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। राजेंद्र श्रेष्ठ सह-अध्यक्ष रहेंगे। उनके अलावा आठ उपाध्यक्ष होंगे।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Prateek Kumar
Source: Dainik Jagran May 07, 2019 16:41 UTC