Hindi NewsLocalRajasthanBikanerHeat Rises Due To Day And Night Mercury In Bikaner, One Can Get Relief In A Day Or Two, Western Disturbance Will Come AgainAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपतापमान चढ़ा: बीकानेर में दिन-रात का पारा चढ़ने से गर्मी बढ़ी, एक-दो दिन में मिल सकती है राहत, पश्चिमी विक्षोभ फिर से आएगाबीकानेर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकधूप में भी तैनात है बीकानेर में पुलिसकर्मी।रेगिस्तानी क्षेत्र में रविवार को गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। बीकानेर में अधिकतम तापमान अब 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं रात का पारा भी अब चढ़ने लगा है। शनिवार की रात बीकानेर में 28.3 डिग्री सेल्सियस पारा रहा। इस गर्मी में रात का पारा पहले कभी इतना नहीं चढ़ा था।आमतौर पर गर्मी में मई के दूसरे सप्ताह में पारा 43 डिग्री तक पहुंच ही जाता है लेकिन इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी होने से तापमान कम हो गया था। दो दिन पहले तो तीस डिग्री सेल्सियस तक ही आ गया था। अब इस विक्षोभ का असर कम होने से सूर्यदेव अपना रूप दिखा रहे हैं। न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी पारा बढ़ रहा है। इस गर्मी की सबसे गर्म रात शनिवार को रही जब पारा 28.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।मौसम विभाग की मानें तो दस मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाडमेर व जोधपुर में गर्मी कम हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान के जयपुर संभाग में भी गर्मी से राहत मिलेगी। बाडमेर में इसका असर देखने को भी मिला है, वहां दोपहर में बादलवाही थी तो शाम को बारिश शुरू हो गई। वहीं दौसा में अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है।
Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 14:15 UTC