ताइवान: स्‍कूल में लड़कों को स्‍कर्ट पहनने की इजाजत, तस्‍लीमा ने की ‘जेंडर न्‍यूट्रल यूनिफॉर्म’ की वकालत - News Summed Up

ताइवान: स्‍कूल में लड़कों को स्‍कर्ट पहनने की इजाजत, तस्‍लीमा ने की ‘जेंडर न्‍यूट्रल यूनिफॉर्म’ की वकालत


ताइवान: स्‍कूल में लड़कों को स्‍कर्ट पहनने की इजाजत, तस्‍लीमा ने की ‘जेंडर न्‍यूट्रल यूनिफॉर्म’ की वकालतमशहूर बांग्‍लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने गुरुवार को ताइवान के स्कूलों में लड़कों को भी स्कर्ट पहनने की इजाजत मिलने पर खुशी जताई। यह जानकारी उन्‍होंने अपने ट्वीट में दिया। ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है कि सभी स्कूलों में जेंडर न्यूट्रल यूनिफार्म होना चाहिए।ताइपेई के हाइस्‍कूल ने फैसला किया है कि अगले साल नए सत्र में लड़कों को भी स्‍कर्ट पहनने की अनुमति दे दी जाएगी। स्‍कूल के अधिकारियों का कहना है कि वे लड़कों को स्‍कर्ट पहनने के लिए प्रोत्‍साहित नहीं कर रहे हैं बल्‍कि केवल छात्रों को इस बात की आजादी दी जा रही है कि यदि वे चाहते हैं तो स्‍कर्ट पहनकर स्‍कूल में आ सकते हैं। वहां के शिक्षा मंत्रालय ने भी स्‍कूल के इस फैसले पर आपत्‍ति नहीं जताई है।Posted By: Monika Minal


Source: Dainik Jagran July 25, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */