इसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.' उनका कहना है कि वह टि्वटर के बारे में नहीं जानते, ऐसे में उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि मायावती ने ट्वीट करके उन्हें कुमारस्वामी सरकार का समर्थन करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा था कि कर्नाटक में जिस तरह सत्ता और धनबल का इस्तेमाल कर विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया गया, वह लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा. उन्होंने इससे पहले मंगलवार को ट्वीट किया था, ''कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बसपा विधायक एन. बसपा सुप्रीमो ने कहा, ''... और इसलिए महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.''
Source: NDTV July 25, 2019 04:07 UTC