मुंबई। फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं (37) ने 2008 में सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए (67) के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। 10 साल बाद एक बार फिर उन्होंने अपने साथ घटी उस घटना का जिक्र किया है। तनुश्री के मुताबिक, 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्होंने जो कुछ सहा उसके लिए नाना के साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी जिम्मेदार थे। तनुश्री के बयान के बाद गणेश आचार्य भी सामने आ गए और उन्होंने नाना पाटेकर का बचाव करते हुए तनुश्री के बयान को गलत बताया है।एक इंटरव्यू में गणेश ने नाना पाटेकर का सपोर्ट करते हुए कहा- ''सबसे पहले तो ये मामला काफी पुराना हो चुका है और मुझे कुछ भी ठीक से याद नहीं है। जहां तक मुझे मालूम है, यह एक ड्यूएट गाना था। उस दिन कुछ तो हुआ था, जिसकी वजह से शूटिंग 3 से 4 घंटे के लिए रोकनी पड़ी थी। स्टारकास्ट के बीच कुछ गलतफहमी जरूर हुई थी लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ था, जो तनुश्री द्वारा बताया जा रहा है। नाना किसी लड़की के साथ गलत कर ही नहीं सकते। यह भी गलत बयान है कि नाना पाटेकर ने किसी पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेट पर बुलाकर तनुश्री की गाड़ी तुड़वा दी थी।" गणेश आचार्य ने आगे कहा- फिल्म इंडस्ट्री में न जाने कितने ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस हैं, जिन पर नाना के एहसान हैं।''तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाए ये आरोप...बता दें कि इससे पहले तनुश्री ने कहा था कि गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर की सेट पर जरूरत नहीं थी, फिर भी वे आए और कोरियोग्राफर को कहा कि तुम हटो, मैं डांस सिखाता हूं। तनुश्री के मुताबिक, शूटिंग के पहले दिन से ही नाना ने उनके साथ हरकतें करनी शुरू कर दी थीं। जब उन्होंने नाना की शिकायत प्रोड्यूसर से की तो उसे अनसुना कर दिया गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे बॉलीवुड में नई-नई थीं। तनुश्री ने बताया, "उस वक्त मेरा साथ किसी ने नहीं दिया। सेट पर नाना ने पॉलिटिकल पार्टी के लोगों को बुलाकर मेरी गाड़ी तुड़वा दी, मुझपर अटैक करवाया। बता दें कि घटना 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसमें बाद में तनुश्री को से रिप्लेस किया गया था।
Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 15:56 UTC