गले में ढेर सारा सोना पहने हुए खेसारी लाल यादव गाने में काफी उदास मालूम पड़ रहे हैं. जी म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के वीडियो को 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस भोजपुरी गाने की खास बात यह भी है कि खेसारी लाल यादव ने खुद ही यह गाना गाया है. गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है, जबकि लिरिक्स आजाद सिंह और प्यारे लाल कविजी ने लिखा है. भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के' सॉन्ग 'दुपट्टा आसमानी' को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने गाया है.
Source: NDTV September 26, 2018 15:48 UTC