आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एला डिजिटल पुलिस कियोस्क का हिस्सा है, यह लोगों की शिकायतें दर्ज कर उनका निपटारा करेगीDainik Bhaskar Feb 14, 2020, 04:31 PM ISTवेलिंगटन. न्यूजीलैंड ने देश की पहली एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड पुलिसकर्मी ‘एला’पेश की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे वेलिंगटन स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इंसानों की तरह दिखने वाली एला को 26 अलग-अलग लोगों की खूबियां मिलाकर तैयार किया गया है।New Zealand Police unveil first artificial intelligence officer, Ella. Ella stands for Electronic Lifelike Assistant, is part of two new digital kiosks police have designed to help reduce queues in stations and to provide a modern way to connect with the public. pic.twitter.com/d3kXXFWMTs — Wazo Security (@WazoAI) February 13, 2020फिलहाल एला डिजिटल पुलिस कियोस्क का हिस्सा है। उसे लोगों की शिकायतें दर्ज करने और उनके निपटारे के लिए तैयार किया है। पुलिस विभाग के मुताबिक, एला को डिजाइन करने और विभाग में तैनात करने का आइडिया प्रोजेक्ट मैनेजर एरिन ग्रैनली का था।
Source: Dainik Bhaskar February 14, 2020 04:07 UTC