Stock Market Latest Update: february 14 - Share Market, Trade-BSE, Nifty, Sensex Live News Updates - News Summed Up

Stock Market Latest Update: february 14 - Share Market, Trade-BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 23% गिरावट, इन्फ्राटेल में 5.5% नुकसानयस बैंक के शेयर में 5.4% उछाल, भारती एयरटेल में 4.4% बढ़तDainik Bhaskar Feb 14, 2020, 04:43 PM ISTमुंबई. शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 202.05 अंक की गिरावट के साथ 41,257.74 बंद हुआ। इंट्रा-डे में 41,183.13 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 61.20 प्वाइंट नीचे 12,113.45 पर हुई। कारोबार के दौरान 12,091.20 तक फिसल गया था। एजीआर मामले में टेलीकॉम कंपनियों और दूरसंचार विभाग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का आदेश आने के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एजीआर मामले में डिफॉल्टर कंपनियों पर बैंकों के कर्ज को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% गिरावटसेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में ज्यादा बिकवाली हुई। टेलीकॉम कंपनियों के शेयर 23% लुढ़क गए। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 2% गिर गया। ऑटो इंडेक्स 1.17% नुकसान में रहा।निफ्टी के टॉप-5 लूजरशेयर गिरावट गेल 5.49% इन्फ्राटेल 5.45% इंडसइंड बैंक 3.72% आयशर मोटर्स 3.08% पावर ग्रिड 2.97%निफ्टी के टॉप-5 गेनर


Source: Dainik Bhaskar February 14, 2020 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */