वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को ढांचागत क्षेत्र की जिन 102.5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की है इनमें एक चौथाई परियोजनायें अकेले ऊर्जा क्षेत्र की हैं. वित्त मंत्री ने मंगलवार को अगले पांच साल के दौरान अमल में लाई जाने वाली ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं की घोषणा की. सड़क परियोजनाओं में 19.63 लाख करोड़ रुपये जबकि रेलवे परियोजनाओं में 13.68 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. उपलब्ध ब्योरे के मुताबिक सिंचाई और ग्रामीण ढांचागत परियोजनाओं में प्रत्येक में 7.7 लाख करोड़ रुपये, औद्योगिक ढांचागत सुविधाओं में 3.07 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. वित्त मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 102 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की इस पाइपलाइन में 42.7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनायें पहले से ही क्रियान्वयन में हैं जबकि 32.7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनायें परिकल्पना के स्तर पर और शेष परियोजनायें विकास के क्रम में हैं.
Source: NDTV January 01, 2020 06:00 UTC