ड्रीम प्रोजेक्ट / राजेश खन्ना की बायोपिक में काम करना चाहते हैं पुलकित सम्राट, एक ही डेट में पैदा होने के अलावा कई और हैं दिलचस्प वजह - News Summed Up

ड्रीम प्रोजेक्ट / राजेश खन्ना की बायोपिक में काम करना चाहते हैं पुलकित सम्राट, एक ही डेट में पैदा होने के अलावा कई और हैं दिलचस्प वजह


दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 05:21 PM ISTमुंबई (अमित कर्ण). एक लंबे समय बाद सोमवार 8 जून को देश में जारी लॉकडाउन खोल दिया गया है। ऐसे में कई सितारे भी खुली हवा में सांस लेने घरों से निकले हैं। इस बारे में पुलकित सम्राट ने लॉकडाउन के अनुभव और आगे के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।लॉकडाउन से रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे बदलाव आए? जी हां। ये 55 साल के एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिन्होंने लाखों पेड़ अकेले अपने जीवन के कई बरस देकर उगाए हैं। वह लोग फिर कैसे कॉरपोरेट लॉबी के खिलाफ झंडा बुलंद करते हैं, कहानी इस बारे में है। सच कहा जाए तो हम इंसानों ने जानवरों के जीवन में घुसपैठ कर रखी है।जानवरों से इंसानी जीवन भी प्रभावित हुआ है? निरंजन से वीडियो कॉल पर बातें होती थी। अली फजल से वीडियो कॉल पर ही बात करते थे हम लोग। अब तो यकीनन लॉकडाउन के बाद हम सबों का मिलना जुलना बातें करना बदलकर रह जाने वाला है।किस व्यक्ति की बायोपिक करना चाहते हैं? मैं मजे की बात बताऊं। मेरा और राजेश खन्ना जी का बर्थडे एक ही दिन 29 दिसंबर को है। हाथी मेरे साथी में जो कैरेक्टर में प्ले कर रहा हूं, वह पुरानी वाली फिल्म में राजेश खन्ना जी के किरदार से मिलता-जुलता है। मेरे लिए काफी खुशकिस्मती और गर्व की बात होगी कि मैं कभी राजेश खन्ना को स्क्रीन पर प्ले कर सकूं, जिनकी वजह से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार टर्म सबसे पहले क्वाइन हुआ था। उनसे पहले कोई सुपरस्टार नहीं था हमारी इंडस्ट्री में।


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */