1 /6 हाथ की पांचों उंगलियों पर बने निशान का अर्थसामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के हर अंग की बनावट और उसके बारे में खास बातों का अध्ययन किया जाता है। यह ज्योतिष की एक ऐसी विधा है जो हर व्यक्ति के कर्म, उसके भाग्य और उसके स्वभाव के बारे में बड़ी आसानी से बता सकती है। आज हम बात करेंगे हाथ की पांचों उंगलियों पर के सिरे पर बने निशानों के बारे में। आपस में बात करते समय अक्सर लोग ऐसा बोलते हैं हाथ की पांचों उंगलियां समान नहीं होती। ज्योतिष शास्त्र में भी इस बात पर प्रमुख तौर पर बल दिया जाता है कि वाकई में हाथ की पांचों उंगलियां समान नहीं होती। ह हर उंगली की बनावट अलग होती है और हर उंगली पर स्थित निशान अलग होते हैं। आज हम जानते हैं इन्हीं निशानों के बारे में…अमरनाथ गुफा प्रकट हुए हिमलिंग महादेव, जानें गुफा का रहस्य
Source: Navbharat Times June 09, 2020 13:52 UTC