डॉक्टर सुसाइड केस / पीजीआई में दूसरे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, एचओडी गीता गठवाला को टर्मिनेट करने की मांग - News Summed Up

डॉक्टर सुसाइड केस / पीजीआई में दूसरे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, एचओडी गीता गठवाला को टर्मिनेट करने की मांग


ओमप्रकाश ने रेजीडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। ओमकार के साथी डाक्टरों ने पीजीआई कैंपस में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की हेड डॉ. गीता गठवाला पर आरोप लगा था कि गठवाला ने डॉ. ओमकार को उनकी बहन की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं दी। इस वजह से उसने सुसाइड किया।शादी शुक्रवार को थी। साथियों ने यह भी बताया कि ओमकार अपनी बहन के लिए शादी का जोड़ा खरीदकर लाया था। उन्हीं कपड़ों में से एक को फंदा बना जान दी। डॉ. गीता गठवाला भाई को परेशान कर रही थी। साथियों ने कहा कि एक जूनियर होने के बावजूद एक बच्चे की मौत के मामले में सारा इल्जाम ओमकार के सिर पर ही मढ़ दिया। डॉ. ओमकार ने सुबह 11 बजे के करीब मां प्रेमला व भाई से फोन पर बात की। उसने मां को आश्वस्त किया कि एचओडी थीसिस सबमिट करने का दबाव बना रही थी, वो काम उसने पूरा कर लिया है। वह अब जल्द घर लौटेगा।


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */