CICA Summit: तजाकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान से विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकातदुशांबे, एएनआइ । भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पांचवें सीआइसीए (CICA)सम्मेलन में भाग लेने तजाकिस्तान के दुशांबे में मौजूद हैं। दुशांबे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 5वें CICA समिट के दौरान कहा- 'इंटरनेशनल सोलर अलायंस की हमारी पहल को भारी समर्थन मिला है। 74 देशों ने आज इस फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।External Affairs Minister S Jaishankar at 5th Conference on Interaction&Confidence Building Measures in Asia (CICA) Summit in Dushanbe: Our initiative of international solar alliance has received overwhelming support. 74 countries have today signed framework agreement.#Tajikistan pic.twitter.com/sHwUAFJyPZ — ANI (@ANI) June 15, 2019भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पांचवें सीआइसीए (CICA)सम्मेलन में भाग लेने तजाकिस्तान के दुशांबे में मौजूद हैं। सीआइसीए (CICA)सम्मेलन के दौरान आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तजाकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान से मुलाकात की।विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में दो दिवसीय 5वें सीआइसीए (CICA) सम्मेलन में मौजूद हैं।External Affairs Minister, S. Jaishankar meets President of Tajikistan, Emomali Rahmon at the 5th Conference on Interaction and Confidence Building Measures in Asia (CICA) Summit in Dushanbe. pic.twitter.com/HB9KxSTeQL — ANI (@ANI) June 15, 2019इससे पहले सीआइसीए (CICA)सम्मेलन से इतर शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन और बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल-खलीफा से भी मुलाकात की थी।Dushanbe: External Affairs Minister Dr S Jaishankar met Foreign Minister of Bahrain, Shaikh Khalid Al-Khalifa, ahead of the #CICA2019 summit. #Tajikistan pic.twitter.com/fT8XB3HqRX — ANI (@ANI) June 14, 2019क्या है सीआइसीए (CICA) सम्मेलन ? सीआइसीए (CICA) एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक एशियाई मंच है। 5वें सीआइसीए (CICA)शिखर सम्मेलन का इस बार का थीम है- 'एक सुरक्षित और अधिक समृद्ध क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण' ।भारत कब बना सदस्य ?
Source: Dainik Jagran June 15, 2019 07:13 UTC