नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डेविड माल्पास विश्व बैंक का अगला प्रमुख नामित किया है। विश्व बैंक अमेरिका का वर्चस्व अधिक है, इसलिए इस पद पर आमतौर पर अमेरिकी नागरिक ही आसीन होते आए हैं। बैंक में विभिन्न देशों के वोटों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए माल्पास के नाम की पुष्टि महज एक औपचारिकता है। ट्रंप ने माल्पास के नामांकन की घोषणा करते हुए उन्हें ऐसा विशेष व्यक्ति बताया जो इस पद के लिए एकदम योग्य है।माल्पास अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक का कामकाज देखते हैं। प्रख्यात अर्थशास्त्री माल्पास के पास अर्थशास्त्र, वित्त, सरकार और विदेश नीति में 40 साल का अनुभव है। पिछले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वे ट्रंप के आर्थिक सलाहकार रहे थे। माल्पास ने पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश साथ भी काम किया है।चयन प्रक्रिया में ट्रंप की बेटी और राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप ने मदद की थी। इवांका ट्रंप ने कहा कि विश्व बैंक की चुनौतियों और अवसरों के बारे में डेविड की व्यापक जानकारी उन्हें इस महान संस्थान का योग्य प्रबंधक बनाता है।Posted By: Nitesh
Source: Dainik Jagran February 08, 2019 04:18 UTC