सीहोर जिले में डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर 'ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार' अभियान के तहत जिले की भैरूंदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोयत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव. बारिश के मौसम में खाली प्लाट एवं खुली जगहों पर पानी का भराव हो जाता है। ऐसे में यहां पर मच्छर पनपने लगते हैं। इसके कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए सीहोर जिले में कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार' अभियान चलाया गया। इसके तहत जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक एक साथ कार्यक्रम हुआ। ग्राम पंचायत सोयत में पंचायत के सरपंच हरिओम इवने, पंचायत सचिव हरिदास बैरागी, रोजगार सहायक बलवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में गांव की नालियों एवं खुली जगहों पर ऑयल बॉल डाली गई।ग्रामीणों को दी जानकारीपंचायत सचिव हरिदास बैरागी ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि ऑयल बॉल से पनपने वाले मच्छर पैदा नहीं होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की कि वे अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। ऐसी जगह जहां पर पानी एकत्रित हो रहा है वहां पर पानी की निकासी बनाकर पानी को निकालने का प्रयास करें, ताकि उनका परिवार सुरक्षित रह सके। उन्होंने ग्रामीणों से ये अपील भी की है कि यदि घर में कोई बीमार हो रहा हो तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं और इलाज करवाएं।6 स्थानों पर डाली गईं ऑयल बॉलग्राम पंचायत सोयत में गांव की नालियों सहित पानी भराव वाले ऐसे 6 स्थानों पर ऑयल बॉल डाली गई, जहां पर डेंगू, मलेरिया के मच्छरों के पनपने का खतरा ज्यादा रहता है। इस दौरान गांव के कई जागरूक नागरिक भी उपस्थित रहे।
Source: Dainik Bhaskar July 17, 2024 11:39 UTC