डाॅक्टर की सलाह: वैक्सीन की डोज में पर्याप्त अंतर जरूरी, इससे शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता का विकास होगा - News Summed Up

डाॅक्टर की सलाह: वैक्सीन की डोज में पर्याप्त अंतर जरूरी, इससे शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता का विकास होगा


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadSufficient Difference In The Dose Of Vaccine Is Necessary, This Will Develop The Body's Ability To Fight Coronaडाॅक्टर की सलाह: वैक्सीन की डोज में पर्याप्त अंतर जरूरी, इससे शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता का विकास होगाफरीदाबाद 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकफरीदाबाद। वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र कुमार ने जागरुकता कार्यक्रम​​​​​ में दी जानकारी।कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज में पर्याप्त अंतर बेहद जरूरी है। इससे शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता का विकास होगा। तीसरी लहर से काफी हद तक आप सुरक्षित रह सकते हैं। यह सलाह सेक्टर -16 ए ‌स्थित मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र कुमार ने दी। जागरुकता कार्यक्रम​​​​​ में उन्होंने कहा कि आज कई लोग कोरोना के डर के कारण लंबी लाइन से बचने के लिए अनाधिकृत स्रोतों से वैक्सीन लगवा रहे हैं। इससे दो नुकसान हैं। पहला पर्याप्त दूरी न रहने से शरीर में उचित एंटीबॉडी नहीं बन पाती और दूसरा विदेश यात्रा में वैक्सीन सर्टिफिकेट न होने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं। लेकिन टीकाकरण केंद्रों पर लाइन लंबी होने से लोग जुगाड़ का सहारा ले रहे हैं। कुछ ऐसे मिक्सप वैक्सीन संबंधी केस सुनने में आए हैं। इसमें एक व्यक्ति ने करीब 15 दिन पहले पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोवैक्सीन टीका लगावाया। लेकिन दो दिन तक उसके फोन पर वैक्सीन लगवाने संबंधी कोई एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ तो 15 दिन बाद उसने दूसरे स्वास्थ्य केंद्र में कोविशील्ड का टीका लगवा लिया।एक अन्य मामला ओल्ड फरीदाबाद में सामने आया। सेक्टर निवासी एक व्यक्ति ने 10 दिन पहले नजदीक के सेंटर में जाकर टीके की पहली डोज लगवाई। इस दौरान उसका आधार कार्ड भी लिया गया, लेकिन उसके पास टीका लगवाने का कोई एसएमएस नहीं आया तो उसी वैक्सीन की दूसरे सेंटर पर जाकर स्वास्थ्य कर्मी को पहली डोज बताकर वैक्सीन लगवा ली। जो वैक्सीन नियमों के खिलाफ है। लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही अपनी वैक्सीन लगवानी चाहिए। जिससे वैक्सीन लगवाने के दौरान प्राप्त वैक्सीन सर्टिफिकेट भविष्य में उन्हें कई जरूरी कार्यों में सहायता प्रदान करेगा। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के मिक्सअप पर अभी शोध चल रहा है। इसके अभी ज्यादा रिजल्ट सामने नहीं आए हैं। इसलिए अभी कुछ कहना ठीक नहीं। लेकिन कम अंतराल में वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि एक ओवरऑल एंटीबॉडी का रिस्पांस शरीर में तभी बेहतर आता है। यदि इस अंतराल को दवा कंपनी द्वारा बताए गए अंतराल से भिन्न रखेंगे तो वैक्सीन वह रिस्पांस नहीं करेगी। इसके अलावा किडनी पर क्या असर पड़ेगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।


Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */