डब्‍बू रतनानी ने किया Aishwarya का जबरदस्‍त फोटोशूट, फैन्‍स बोले- "आप हो असली महारानी" - News Summed Up

डब्‍बू रतनानी ने किया Aishwarya का जबरदस्‍त फोटोशूट, फैन्‍स बोले- "आप हो असली महारानी"


Dabboo Ratnani Calendar: ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने डब्‍बू रतनानी के लिए कुछ इस अंदाज में फोटोशूट करायाऐश्वर्या राय बच्‍चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने इस साल के लिए हुए डब्‍बू रतनानी के कैलेंडर (Dabboo Ratnani Calendar 2020) फोटोशूट की एक तस्‍वीर आज इंस्‍टाग्राम पर शेयर की. यह भी पढ़ें: डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च में पैंट साड़ी में नजर आईं विद्या बालनदेखें फोटो:डब्‍बू रतनानी के इस फोटोशूट में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो की खासियत यह है कि इसमें ड्रेस, मेकअप और बालों के स्‍टाइल को तरजीह न देकर ऐश्वर्या की खूबसूरती और पर्फेक्‍ट नैन-नक्‍श पर फोकस किया गया है. ऐश्वर्या के अलावा विद्या बालन ने भी कैलेंडर के लिए हुए फोटोशूट की तस्‍वीर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, "डब्‍बू रतनानी के साल 2020 के कैलेंडर के लिए यह मेरा शॉट है."


Source: NDTV February 19, 2020 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */