डग्गामार वाहनों पर लटककर चल रहीं सवारियां, VIDEO: शाहजहांपुर में हादसों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन, धड़ल्ले से दौड़ रहे वाहनशाहजहांपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकडग्गामार वाहनों पर सवारियों को ढोने का वीडियो सामने आया है।शाहजहांपुर में लगातार हो रहे हादसो के बाद भी पुलिस प्रशासन और एआरटीओ की नींद नहीं टूट रही है। अभी भी क्षमता से अधिक सवारियों को वाहनों में बैठाया जा रहा है। वाहन के अंदर जगह नहीं बचने पर सवारियों को वाहन के पीछे खड़ाकर रोड पर दौड़ रहे हैं।खास बात ये है कि डग्गामार वाहन उस रोड पर दौड़ रहा है, जहां
Source: Dainik Bhaskar March 15, 2024 12:03 UTC