महाराष्ट्र के कनेरी गांव में आयोजित हुआ MFOI Samridh Kisan Utsav, जानें क्या कुछ रहा खास - News Summed Up

महाराष्ट्र के कनेरी गांव में आयोजित हुआ MFOI Samridh Kisan Utsav, जानें क्या कुछ रहा खास


बता दें कि 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में 15 मार्च, 2024 शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित कनेरी गांव में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि आज क्या कुछ रहा खास...महाराष्ट्र में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजनमहाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित कनेरी गांव में आज 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन वालवेकर ने फसल देखभाल और कंपनी के उत्पादों के बारे में किसानों को जानकारी दी. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.


Source: Dainik Jagran March 15, 2024 10:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */