Hindi NewsEntertainmentBollywoodKangana Ranaut New Tweet Suggest That Actress Is So Depressed Because Of Recent Controversies Surrounding Herक्या ताजा विवादों से उलझन में हैं कंगना: ट्वीट में दिखी कंगना रनोट की मायूसी, लिखा- अराजकता के बीच खुद को फंसा महसूस कर रही हूं, पहचान नहीं पा रही हूं कि मैं कहां हूं? कंगना रनोट के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई में उन्हें करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के साथ विवादों की वजह से लगातार चर्चा में हैं कंगना रनोटट्वीट में लिखा- जिंदगी चुनौतियों पर चुनौतियां ला रही है, सामना करने में पूरी जान लगा रहीशिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के विवाद के बीच कंगना रनोट ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसमें उनकी मायूसी दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा है, "इस अराजकता के बीच कई बार ऐसा महसूस होता है कि मैं काफी प्रभावित हो रही हूं। मैं कहां हूं? मैं पहचान नहीं पा रही हूं। जिंदगी मेरे सामने चुनौतियां लाती है और मैं उनका सामना करने की कोशिश करती हूं। लेकिन चुनौतियां आती ही रहती हैं। मैं पूरी जान लगा देती हूं। लेकिन अराजकता मुझे दोबारा घेर लेती है।"In this chaos there are potent pauses that engulf me. Where am I? What life threw at me so far I could barely catch up with but it’s asking for more, I give every ounce of me still it needs more and suddenly chaos engulfs me again.
Source: Dainik Bhaskar September 13, 2020 08:57 UTC