'रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन' सिस्टम के बारे में ट्विटर के रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong ने अपने अकाउंट पर एक स्क्रीनशाॅट शेयर करके जानकारी दी है, इसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर 'ब्लू वेरिफाइड टिक' फीचर पर काम कर रहा है'रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन' सिस्टम के बारे में ट्विटर के रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong ने अपने अकाउंट पर एक स्क्रीनशाॅट शेयर करके जानकारी दी है, इसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर 'ब्लू वेरिफाइड टिक' फीचर पर काम कर रहा हैट्विटर 'सेल्फ सर्विस आइडेंटिफिकेशन' पर काम कर रहा हैब्लू चेकमार्क के लिए सेटिंग में बदलाव करके भेज सकेंगे रिक्वेस्टदैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 04:11 PM ISTनई दिल्ली. बहुत जल्द आपको सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) पर कुछ पब्लिक फीगर के ऊपर ब्लू चेकमार्क दिखेगा। दरअसल, ट्विटर 'रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन' सिस्टम पर काम कर रहा है। यह एक प्रकार से सेल्फ सर्विस आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है। इसकी मदद से यूजर्स सेटिंग में जाकर ब्लू चेकमार्क के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद अपने अकाउंट में पर्सनल इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाकर रिक्वेस्ट भेजनी होगी।Twitter is working on “Request Verification” 👀(I’m not Twitter employee. I’m not tech support) pic.twitter.com/ED58QsD7kM — Jane Manchun Wong (@wongmjane) June 7, 2020इससे ट्विटर में पारदर्शिता आएगीTechcrunch की रिपोर्ट के मुताबिक नए वेरिफिकेशन सिस्टम में अब पब्लिक डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल से अकाउंट वेरिफाई की इजाजत मिलेगी। इससे ट्विटर में पारदर्शिता आएगी। यूजर्स के अकाउंट वेरिफिकेशन के कारण को जानने में मदद मिलेगी। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि इस फीचर को आम यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं। साथ ही इसके इस्तेमाल की क्या गाइडलाइन होंगी।ट्विटर के प्रोडक्ट लीड के किया कंफर्म'रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन' सिस्टम के बारे में ट्विटर के रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong ने अपने अकाउंट पर एक स्क्रीनशाॅट शेयर करके जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि ट्विटर 'ब्लू वेरिफाइड टिक' फीचर पर काम कर रहा है। उनके इस बात को ट्विटर के प्रोडक्ट लीड Kayvon Beykpour ने भी कंफर्म किया है।बता दें कि पहले भी ट्विटर ने इस तरह के फीचर को पब्लिक फिगर के लोगों के अकाउंट अथेंटिकेशन के इरादे से लागू किया था। हालांकि साल 2017 में नए वेरिफिकेशन को स्वीकर करने की प्रक्रिया रोक दी थी। साथ ही मौजूदा वक्त में कंपनी एक भी नए वेरिफिकेशन को एक्सेप्ट नहीं कर रही थी।
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 07:59 UTC