ट्रेन में चोरी: गुजरात से लूट कर उड़ीसा भाग रहे 7 गिरफ्तार रायपुर आरपीएफ ने की चलती ट्रेन में कार्रवाई - News Summed Up

ट्रेन में चोरी: गुजरात से लूट कर उड़ीसा भाग रहे 7 गिरफ्तार रायपुर आरपीएफ ने की चलती ट्रेन में कार्रवाई


Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipur7 Arrested For Fleeing From Gujarat To Orissa, Raipur RPF Took Action In Moving Trainट्रेन में चोरी: गुजरात से लूट कर उड़ीसा भाग रहे 7 गिरफ्तार रायपुर आरपीएफ ने की चलती ट्रेन में कार्रवाईरायपुर 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकलॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद गैंग बनाकर कर रहे थे चोरी।गुजरत के सूरत शहर में 7.50 लाख की लूट करने वाले सात बदमाशों को रायपुर की आरपीएफ टीम ने ट्रेन में सफर के दौरान ही दबोच लिया। सूरत-पुरी स्पेशल से सातों चोर रायपुर से होते हुए उड़ीसा जा रहे थे। सूरत से आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी थी।सूरत की टीम ने कुछ संदिग्धों की तस्वीर यहां भेजी। इसके बाद फौरन ही एक एक्शन टीम बनाई गई। इसमें मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार गुप्ता, रायपुर पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी के नेतृत्व में ऑपरेशन प्लान किया गया। आरपीएफ टीम सूरत-पुरी स्पेशल ट्रेन में सादे पोशाक में पहुंची।अपने खुफिया अंदाज में अफसरों ने एक-एक यात्री पर नजर रखनी शुरू की। टीम की नजर सात लड़कों के ग्रुप पर पड़ी। इनमें से कुछ की फोटो पहले ही गुजरात पुलिस से मिल चुकी थी। चलती ट्रेन में ही सभी बदमाशों को दबोच लिया गया। पकड़े गए चोरों की तस्वीर भेजकर गुजरात पुलिस से पुष्टि होने के बाद इन्हें रायपुर पोस्ट लाया गया। इसके बाद सोमवार को सूरत से पुलिस की टीम आई और बदमाशों को उन्हें सौंप दिया गया।पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 25 सालकोरोना के दौरान नौकरी जाने के बाद युवाओं ने एक गैंग बनाया और चोरी करने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पटनायक, बसंत प्रधान, कुनाण गउड़, रूचित उर्फ गणेश बेहरा, चरण गउड़, शिवराम उर्फ शिवा और मीतन बिसोई सभी आरोपी उड़ीसा के ही रहने वाले हैं और सबकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच है।ये सभी बदमाश चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि लूट की राशि को आपस में बांट लिया है। कुछ ने शाॅपिंग की, तो कई ने पैसे घर भेजे और कर्ज भी चुकाए। पोस्ट प्रभारी मुखर्जी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले इन युवकों ने सोने की चेन, नए कपड़े, और 12 से 15 हजार रुपए के मोबाइल फोन खरीदे हैं। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ही इन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।गुजरात में मौजूद इनके एक साथी ने ही रुपयों के ट्रांजेक्शन की जानकारी लीक की थी फिर एक स्थानीय कारोबारी के कर्मचारी को घेरकर बदमाशों ने साढ़े 7 लाख लूट लिए थे। ट्रेन में पकड़े गए युवकों से डेढ़ तोला सोने के जेवर, कान के टॉप्स 2 जोड़ी, 1 जोड़ी कान के झुमके, 1 मंगल सूत्र, 2 नग चांदी का माला, 1 नग चांदी का चैन, 1 नग चांदी का हाथ का कड़ा एवं 9 मोबाइल फोन मिले हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 19, 2021 22:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...