डॉक्टरों का कारनामा: मरीज की किडनी में ब्लॉकेज एंजियोप्लास्टी से बचाई जान - News Summed Up

डॉक्टरों का कारनामा: मरीज की किडनी में ब्लॉकेज एंजियोप्लास्टी से बचाई जान


Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurBlockage Angioplasty Saved Life In Patient's Kidneyडॉक्टरों का कारनामा: मरीज की किडनी में ब्लॉकेज एंजियोप्लास्टी से बचाई जानरायपुर 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकराजधानी के अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट एसीआई में 60 साल के लकवा ग्रस्त मरीज की एंजियोप्लास्टी कर उसका जीवन बचाया गया। करीब एक साल पहले किडनी की धमनी के संकुचन यानी रीनल आर्टरी स्टेनोसिस बीमारी के चलते मरीज की बाई किडनी की नस में 70 से 80 फीसदी तक ब्लॉकेज हो गया। इस वजह से वे लकवे का शिकार हो गए। एसीआई में एंजियोप्लास्टी के जरिये किडनी की नसों को खोलकर बंद हो चुके हिस्से रक्त प्रवाह को फिर से सामान्य किया गया।डाक्टरों के अनुसार किडनी की नसों में रुकावट के कारण मरीज का ब्लड प्रेशर भी 190/90 पर पहुंच गया था। एंजियोप्लास्टी के बाद मरीज का ब्लड प्रेशर 150/70 पर आया। डॉ. अंबेडकर अस्पताल के कॉर्डियक इंस्टीट्यूट में पिछले आठ साल में चौथी बार इस तरह रीनल आर्टरी स्टेनोसिस बीमारी से पीड़ित मरीज की एंजियोप्लास्टी की गई। डॉ. स्मित श्रीवास्तव के मुताबिक मरीज की एंजियोग्राफी में बायीं तरफ की किडनी में ब्लॉकेज का पता चला।इसके बाद मरीज की तुरंत एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया फिर कैथेटर के माध्यम से दायें जांघ की नस के जरिये बायें किडनी की नस तक पहुंचकर, कैथेटर के गुब्बारे को धमनी के अंदर ही फुलाया और ब्लॉक हो चुकी किडनी की नस को खोला गया। ब्लड सर्कुलेशन को जारी रखने के लिए स्टंट लगाया गया। डॉ. श्रीवास्तव के साथ टीम में कैथ लैब के टेक्नीशियन आईपी वर्मा व उनकी टीम मौजूद थी।


Source: Dainik Bhaskar July 19, 2021 21:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...