वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। एक हफ्ते पहले अश्वेत महिला सांसदों पर नस्ली टिप्पणी करने वाले ट्रंप ने इस बार विपक्षी डेमोक्रेट सांसद एलिजा कमिंग्स को निशाना बनाया। ट्रंप अश्वेत आबादी की बहुलता वाले बाल्टिमोर शहर को चूहों से भरा अमेरिका का सबसे खराब शहर बोल गए। कमिंग्स बाल्टिमोर से ही सांसद हैं।ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, 'प्रतिनिधि सभा के सदस्य कमिंग्स अमेरिका के दक्षिणी सीमावर्ती इलाके की कमियों के बारे में बात करते हैं, जबकि उनका खुद का संसदीय क्षेत्र अमेरिका का सबसे बेकार इलाका है। कमिंग्स के क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है और वहां कोई भी रहना नहीं चाहेगा।'ट्रंप का यह ट्वीट कमिंग्स के उन बयानों के बाद आया है जिसमें उन्होंने मेक्सिको से लगे अमेरिका के दक्षिणी सीमावर्ती इलाके में शरणार्थियों की स्थिति को दयनीय बताया था। कमिंग्स ने कहा था कि शरणार्थी शिविरों में सरकार के समर्थन से बाल उत्पीड़न हो रहा है। कमिंग्स ट्रंप प्रशासन के मुखर आलोचकों में हैं। ट्रंप के ट्वीट के जवाब में कमिंग्स ने लिखा, 'मिस्टर प्रेसीडेंट, मैं हर रोज अपने क्षेत्र जाता हूं और जनता के लिए आवाज उठाता हूं।'अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Jagran News Network
Source: Dainik Jagran July 28, 2019 15:22 UTC