टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह टीम इंडिया से बाहर, जानें कारण - News Summed Up

टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह टीम इंडिया से बाहर, जानें कारण


मुंबई, एजेंसी। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया में मिली इस पहली टेस्ट सीरीज जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी खास योगदान रहा। बुमराह ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 21 विकेट चटकाए थे। बुमराह और टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया है।विश्वकप और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए आरामबीसीसीआइ ने जसप्रीत बुमराह के ऊपर बोझ को कम करने और आगामी विश्व कप को देखते हुए आराम देने का फैसला किया है। बीसीसीआई के इस कदम से बुमराह को भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम के दौरे से पहले आराम मिल जायेगा।ये खिलाड़ी लेंगे बुमराह की जगहजसप्रीत बुमराह के स्थान पर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि भारत को अपने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे में मेजबान टीम के खिलाफ अब तीन वनडे मैच की सीरीज़ में शामिल होना है। मो. सिराज अब बुमराह की जगह ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे जबकि सिद्धार्थ कौल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में बुमराह की जगह लेंगे।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Digpal Singh


Source: Dainik Jagran January 08, 2019 05:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */