इस फिल्म में भले ही कैमरे पर न दिखाई दें, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने वापसी कर ली है. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. खैर यह तो बात हुई फिल्मों की, खबरें गर्म है कि कपिल शर्मा अक्टूबर में टीवी पर नए शो के साथ धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि शो पूरी तरह से कॉमेडी बेस्ड होगा.बता दें, सोनी टेलीविजन पर 'द फैमिली टाइम विद कपिल' के बाद से कपिल छोटे पर्दे से गायब हैं. देखने में यह मालूम पड़ रहा है कि कपिल की यह तस्वीर सीसीटीवी फुटेज की है.
Source: NDTV September 26, 2018 14:03 UTC