Hindi NewsSportsCricketMohammed Siraj Father Passes Away | India Bowler Mohammed Siraj Father Mohammed Ghouse Passes Away In HyderabadAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपटीम इंडिया के खेमे में बुरी खबर: तेज गेंदबाज सिराज के पिता का इंतकाल, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगेसिडनी 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारतीय टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिता और मां के साथ। -फाइल फोटोभारतीय टीम कोरोना के बीच अपनी पहली क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इसी दौरान टीम के खेमे में शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आई। टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (26) के पिता मोहम्मद घोस (53) का हैदराबाद में इंतकाल हो गया। वे काफी समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।ऑस्ट्रेलिया में क्वारैंटाइन पीरियड के कारण सिराज पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। यह तेज गेंदबाज IPL खेलने के बाद टीम के साथ यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ था। IPL में सिराज की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्वीट कर सिराज और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की।Our heartfelt prayers and condolences go out to Mohammed Siraj & his family, on the loss of his father. The entire RCB family is with you during this difficult time. Stay strong, Miyan 🙏🏻 — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 20, 2020प्रैक्टिस से लौटने के बाद इंतकाल की खबर मिलीसिराज सिडनी में क्वारैंटाइन में प्रैक्टिस कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग से लौटने के बाद उन्हें पिता के इंतकाल की खबर मिली। सिराज ने कहा, ‘‘मैंने यह खबर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को बताई। उन्होंने मुझे हिम्मत रखने के लिए कहा।’’ उन्होंने कहा कि टीम मेरे साथ है।मैं पिता का सपना पूरा करूंगा: सिराजसिराज ने 7 साल की उम्र में अपने बड़े भाई को भी खो दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘पिता की हमेशा एक ही इच्छा थी और वे हमेशा यही कहते थे कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करेगा। मैं पिता की इच्छा पूरी करूंगा।’’पिता ने रिक्शा चलाकर मेरा सपना पूरा कियाहैदराबाद की छोटी सी बस्ती टोली चौकी से आने वाले सिराज ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि पिता ने मेरा सपना पूरा करने के लिए काफी मेहनत की है। वे रिक्शा चलाते थे। उनके इंतकाल की खबर मेरे लिए बड़ा झटका है। मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया।’’IPL में सिराज ने 35 मैच में 39 विकेट लिएसिराज ने 2016-17 के रणजी सीजन में 41 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। सिराज ने लीग में 35 मैच खेले, जिसमें 39 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टी-20 में 3 विकेट लिए। सिराज ने एक वनडे भी खेला, जिसमें कोई विकेट नहीं ले सके।भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 14:55 UTC