टाटा स्काई ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया ‘टाटा स्काई बिंज’, 249 रुपए में मिलेगा सिंगल सब्सक्रिप्शन - News Summed Up

टाटा स्काई ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया ‘टाटा स्काई बिंज’, 249 रुपए में मिलेगा सिंगल सब्सक्रिप्शन


अब टाटा स्काई बिंज से ग्राहक हजारों टीवी शोज और मूवीज तक पहुँच सकेंगे- पराग गुप्तापराग गुप्ता, हेड- अमेजन डिवाइसेस, इंडिया के अनुसार, ‘‘हम भारत में ग्राहकों के लिये यह नया उत्पाद लाने के लिए टाटा स्काई के साथ काम करने से रोमांचित हैं। फायर टीवी और एलेक्सा वॉइस रिमोट ने हजारों ग्राहकों के लिये अपनी आवाज से कंटेन्ट खोजना सरल बनाया है। अब टाटा स्काई बिंज से ग्राहक हजारों टीवी शोज और मूवीज तक पहुँच सकेंगे, केवल एक एप के माध्यम से। हम इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि नये अमेजन फायर टीवी स्टिक- टाटा स्काई एडिशन के बारे में ग्राहक क्या सोचते हैं।’’ टाटा स्काई बिंज पर नये सब्सक्राइबर्स को अमेजन प्राइम तक 3 महीने की पहुँच भी मिलेगी, जिसमें असीमित निशुल्क और तेज शिपिंग, प्राइम वीडियो के साथ मूवीज और टीवी शोज तक असीमित पहुँच, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के है। इसमें प्राइम म्यूजिक के साथ लाखों विज्ञापन रहित गीतों तक असीमित पहुँच, प्राइम रीडिंग के साथ पुस्तकें, रोमांचक प्रोडक्ट लॉन्चेस और आकर्षक डील्स तक शीघ्र पहुँच भी शामिल है।इंट्रोडक्ट्री पैक में एक अमेजन फायर टीवी स्टिक- टाटा स्काई एडिशन और एलेक्सा वॉइस रिमोट होगा, जिसमें टाटा स्काई बिंज एप इंस्टाल्ड होगी, ताकि विभिन्न एप्स के कंटेन्ट तक पहुँचा जा सके। इसमें एक क्वाड-कोर प्रोसेसर और अच्छी पिक्चर क्वालिटी के लिये तेज वाई-फाई कनेक्टिविटी है। सब्सक्राइबर्स व्यापक डिजिटल कंटेन्ट तक पहुँच सकते हैं, जिसमें एप्स के विविधतापूर्ण मिश्रण में बॉलीवुड, हॉलीवुड, क्रिकेट, रीजनल सिनेमा और वेब-सीरीज का कंटेन्ट है, सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश और हिंदी टीवी सीरीज और किड्स कंटेन्ट भी टाटा स्काई बिंज के माध्यम से उपलब्ध होंगे। गौरव गांधी, डायरेक्टर एवं कंट्री जनरल मैनेजर, अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘अमेजन प्राइम वीडियो भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग के तरीके को आकार देने में अग्रणी है। टाटा स्काई (बिंज पैक) के साथ हमारे जुड़ने से हमारा दर्शक आधार और भी व्यापक होगा, जिसके लिये हमारे पास नवीनतम ब्लॉकबस्टर फिल्में, लोकप्रिय टीवी शोज, एक्सक्लूसिव स्टैण्ड-अप कॉमेडी और अमेजन ओरिजिनल सीरीज है। हमें विश्वास है कि टाटा स्काई के ग्राहक अमेजन फायर टीवी स्टिक- टाटा स्काई एडिशन पर प्राइम वीडियो को देखने के अनुभव से खुश होंगे।’’


Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 08:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */