Hindi NewsLocalRajasthanSikarJhunjhunuIn Jhunjhunu, 955 Cases Were Settled In The Lok Adalat, Which Were Held On line And 14 Benches Were Formed To Settle The Cases. झुंझुनूं लोक अदालत ने निपटाए 955 मामले: ऑफलाइन और ऑनलाइन हुई लोक अदालत, मुकदमों के निस्तारण के लिए 14 बैंचों का किया गया गठनझुंझुनूं 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकमामलों का निस्तारण करते हुए।जिले में शनिवार को सभी न्यायिक न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर 955 प्रकरणों का निस्तरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार कोविड के चलते ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।वर्ष 2021 में यह पहली लोक अदालत है। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं संस्था द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर के आस-पास व कलेक्ट्रेट परिसर में छायादार व फूलदार पौधे व ट्री गार्ड भी लगवाए गए। लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण व प्रकरणों की संख्या को देखते हुए कुल 14 बैंचों का गठन किया गया। जिनमें ऑनलाइन व ऑफलाइन कुल 2271 प्रकरण रखे गये।जिनमें बैंचो द्वारा सुनवाई करते हुए 139 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के संदर्भ में धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद (तलाक को छोड़कर), श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण तथा अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि विषयों के पूरे दिन भर में ऑनलाईन व ऑफलाईन कुल 2541 प्रकरण रखे गये। जिनमें बैंचो द्वारा सुनवाई करते हुए 955 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 13:07 UTC