Hindi NewsLocalJharkhandRanchiAn Accident Occurred While Picking A Mango That Fell Under The Tree, Both Children Were Members Of The Same FamilyAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपझारखंड में मौसम की मार: आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, रामगढ़ और लातेहार में पेड़ के नीचे गिरे आम को चुनने के दौरान हुआ हादसारामगढ़/लातेहार 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकघटना के बाद शोकाकुल परिजन।झारखंड में रविवार को बदले मौसम की वजह से गिरी आकाशीय बिजली ने 5 लोगों की जान ले ली। इनमें चार बच्चे शामिल हैं। मृतकों में रामगढ़ के मांडू निवासी दो और लातेहार के मनिका निवासी दो बच्चे और बोकारो के पेटरवार का एक व्यक्ति शामिल है। रामगढ़ और लातेहार की घटना में आम चुनने के दौरान बच्चों की मौत हुई।मांडू के रामनगर में हुई घटना में मृतकों में रामेश्वर भुइंया का पुत्र विकास भुइंया (10) और सीताराम भुइंया का 8 साल का बेटा कुंदन भुइंया शामिल है। विकास, कुंदन का चाचा था। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण दोनों बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू पहुंचे। वहां डॉ. विक्रम ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दरअसल, रविवार के दिन करीब 11 बजे चली तेज हवा से रामनगर के निकट मलियागढ़ा मुहल्ले के रहने वाले दोनों बच्चे पेड़ के नीचे आम चुन रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया।मनिका में घटनास्थल पर जुटी भीड़।वहीं, मनिका थाना क्षेत्र के सधवाड़ी गांव के नवा टोली टोला में आम चुनने गए दो चचेरे भाइयों की मौत आकाशीय बिजली के गिरने से हो गई। मृतकों में करण सिंह (12) व पंकज सिंह (10) शामिल है। वहीं, रंजन सिंह, सत्यम सिंह व अनीता कुमारी घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायल को मनिका सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।ईंट-भट्ठा में काम करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजलीइधर, बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्दचांदो के सिमत रविदास (47) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में उसका भतीजा दिनेश रविदास जख्मी हो गया। रविदास टोला निवासी सिमत व दिनेश खुर्द चांदो में ऊपर बांध किनारे ईंट भट्ठा में काम कर रहे थे और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी।
Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 08:02 UTC