झाबुआ / आठवीं के छात्र ने वॉट्सएप पर पोस्ट किया था पत्र, इसी पर मिला सीएम का जवाब, लेकिन बात करने घर नहीं पहुंचा कोई भी अफसर - News Summed Up

झाबुआ / आठवीं के छात्र ने वॉट्सएप पर पोस्ट किया था पत्र, इसी पर मिला सीएम का जवाब, लेकिन बात करने घर नहीं पहुंचा कोई भी अफसर


Dainik Bhaskar Feb 17, 2019, 02:04 PM IST10 बजे बाद डीजे बजने की शिकायत मिली तो करेंगे कार्रवाई : कलेक्टरझाबुआ. डीजे के शोर से पढ़ाई में पड़ रहे खलल से परेशान होकर कक्षा आठवीं के छात्र ने गुरुवार को वॉट्सएप पर पत्र पोस्ट कर सीएम कमलनाथ से शिकायत की थी। सीएम की ओर से जवाबी पत्र अगले दिन वॉट्सएप के ही माध्यम से छात्र के परिवार को प्राप्त हुआ। हालांकि पत्र में मिले निर्देश पर ना तो कार्रवाई हुई और न ही छात्र से कोई अफसर मिलने पहुंचा।मदरानी (मेघनगर) के छात्र हिमांशु सोनी के पत्र का जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को दिया। यह पत्र वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिला। सीएम ने ध्वनि विस्तार यंत्रों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र जारी कर छात्र को कार्रवाई के लिए आश्वास्त किया था। पत्र में कोलाहल अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे।शनिवार को जिले में कोई कार्रवाई नहीं हुईमामले में कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने कहा शुक्रवार को थांदला व झाबुआ में कार्रवाई हुई थी। अगर कहीं से शिकायत आई या फिर रात 10 बजे बाद कोई डीजे बजाता मिला तो उस पर कार्रवाई करेंगे। उधर, हिमांशु के पिता राजेश सोनी ने बताया हमें पत्र वॉट्सएप के माध्यम से पत्र मिला। उनका कहना है हिमांशु से मिलने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।


Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 08:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */