नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। स्थानीय ज्वेलरों में मांग घटने से शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोने का भाव 30 रुपये घटकर 32,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग घटने के कारण चांदी की कीमत भी 200 रुपये गिरकर 38,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने का भाव 30 रुपये घटकर 32,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने का भाव भी 30 रुपये गिरकर 32,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सिमट गया। आठ ग्राम सोने की गिन्नी की कीमत 25,000 रुपये प्रत्येक के पिछले दिन के स्तर पर कायम रही।सराफा कारोबारियों ने कहा कि सहालग के मौसम में मांग घटने के कारण सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरकर 1,238.12 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) दर्ज किया गया, जबकि चांदी की कीमत 14.57 डॉलर प्रति औंस के पुराने स्तर पर बरकरार रही।राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में चांदी हाजिर की कीमत 200 रुपये घटकर 38,400 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई, जबकि वीकली डिलीवरी की कीमत 76 रुपये घटकर 38,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी के सिक्कों की कीमत हालांकि प्रति सैकड़ा 74,000 रुपये खरीद और 75,000 रुपये बिक्री के पिछले दिन के स्तर पर कायम रही।साप्ताहिक कारोबारी के नजरिए से विदेशी बाजार के कमजोर रुझानों और स्थानीय स्तर पर मांग कम रहने से सोने की कीमत में 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। चांदी हाजिर भी गत सप्ताह 100 रुपये सस्ती हुई। चांदी की वीकली डिलीवरी का भाव पिछले कारोबारी सप्ताह में 446 रुपये गिरा।Posted By: Praveen Dwivedi
Source: Dainik Jagran December 16, 2018 09:33 UTC