कर्नाटकः शुगर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से छह की मौत, पांच घायलनई दिल्ली, एएनआइ। कर्नाटक के बगलकोट जिले के मुढ़ोल में एक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। मुढ़ोल की निरानी शुगर फैक्टी का बॉयलर फटने से ये हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।पुलिस के अनुसार सरकारी चीनी मील के अंदर मजदूर काम कर रहे थे कि तभी बॉइलर के अंदर तेज धमाका हुआ। यह धमाका इतना तेज था कि चीनी मील की पूरी इमारत हिल गई और इसमें दरारे आ गई। वहां काम कर रहे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस राहत बचाव काम में जुट गई है। हालांकि अभी घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।यह ब्लास्ट ट्रीटमेंट प्लांट में हुआ है, जो फैक्ट्री से आधा किलोमिटर दूर स्थित है। फैक्ट्री में करीब हजार मजदूर काम करते हैं। घटना के बाद मृतकों की पहचान की जा रही है।जानकारी के अनुसार यह शुगर मिल निरानी बंधु भाजपा विधायक मुरुगेश निरानी और उमके भाई संगामेश व हनुमंथा का बताई जा रही है।Posted By: Nancy Bajpai
Source: Dainik Jagran December 16, 2018 09:31 UTC