जैतपुर के ऑटो चालक की बेटी रेखा रानी ने केबीसी में जीते 6.4 लाख - News Summed Up

जैतपुर के ऑटो चालक की बेटी रेखा रानी ने केबीसी में जीते 6.4 लाख


जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर पार्ट-1 निवासी रेखा रानी (26) ने सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के हॉट सीट पर पहुंचकर 11 सवालों के सही जवाब देकर 6.40 लाख रुपये जीते हैं। रेखा रानी जैतपुर में पिता सुरेंद्र प्रसाद, मां संजू देवी व दो छोटे भाई-बहनों के साथ रहती हैं। पिता दिल्ली में ही ऑटो चलाते हैं। वे मूलरूप से बिहार के नालंदा जिले के निवासी हैं। रेखा रानी ने बताया कि इस जीती हुई राशि से वे जैतपुर के अपने 30 गज के पुराने घर की मरम्मत और अपनी मां का इलाज करवाएंगी। इसके बाद बचे हुए रुपये वे अपनी पढ़ाई पर खर्च करेंगी। रेखा रानी ने कमला नेहरू कॉलेज से बीए व विवेकानंद कॉलेज से हिदी में एमए किया है। अभी वे प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।रेखा रानी ने बताया कि केबीसी में चुने जाने के बाद उन्हें सबसे ज्यादा खुशी अमिताभ बच्चन से मिलकर हुई। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे उनसे मिल पाएंगी। उन्होंने बताया कि 12वें सवाल तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपनी तीनों लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थीं। 12वां सवाल कठिन था। इसका सही जवाब देकर वे साढ़े 12 लाख रुपये जीत सकती थीं, लेकिन जवाब गलत होने पर उन्हें सिर्फ 3.2 लाख रुपये ही मिलते। इसलिए उन्होंने खेल से अलग होकर 6.4 लाख रुपये जीत लिए।रेखा रानी के पिता सुरेंद्र ने बताया कि इतने रुपये उन्होंने कभी नहीं देखे थे, लेकिन उनकी बेटी ने उनके लिए यह संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी की वजह से आज उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। दोस्तों व रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं। रेखा रानी के जीतने पर पड़ोसियों ने मिठाई बांटी और घर आकर उन्हें बधाई दी। पिता ने बताया कि रेखा की इस सफलता से अब उनके अन्य दो बच्चों को भी मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलेगी।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran November 04, 2020 17:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...