जीरकपुर एमसी के पास कैटल कैचर टीम नहीं, गलियों में घूम रहे हैं मवेशी - News Summed Up

जीरकपुर एमसी के पास कैटल कैचर टीम नहीं, गलियों में घूम रहे हैं मवेशी


कुछ दिन पहले बलटाना मेन मार्केट में जिस जगह 6 महीने की बच्ची की सांड की टक्कर से मौत हुई, उसी जगह मंगलवार दोपहर बाद स्ट्रे कैटल का एक झुंड फिर पहुंचा। उसमें वह सांड भी मौजूद था जिसने उस दिन बच्ची को टक्कर मारी थी। मॉडर्न एन्क्लेव में हादसे के बाद भी स्ट्रे कैटल का झुंड लगातार घूम रहा है। पूरे शहर में इस तरह के दर्जनों झुंड यहां-वहां सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन नगर परिषद जीरकपुर के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा की जरा भी परवाह नहीं है।पिछले साल यहां जीरकपुर में स्ट्रे कैटल को पकड़ने के लिए पटियाला से कैटल कैचर टीम पहुंची थी लेकिन इस बार न तो टीम आई है और न ही एमसी के कर्मचारी ही इस पर कोई काम कर रहे हैं। सभी नेताओं के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। हादसे के चार दिन बाद भी अब तक एक भी सांड नहीं पकड़ा गया। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। पीड़ित परिवार भी नेताओं के वादों पर भरोसा नहीं कर रहा है। लोगाें का कहना है किसी और हादसे का इंतजार हो रहा है। कोई और हादसा होगा तब एमसी कार्रवाई करेगी जिसका कोई फायदा नहीं। इसलिए कैटल कैचर टीम के साथ एमसी को जल्दी काम करना चाहिए।एक्सीडेंट होने का खतरा: सड़कों पर बेलगाम घूम रहे स्ट्रे कैटल से एक्सीडेंट होने का खतरा बना हुआ है क्योंकि इनकी संख्या इतनी ज्यादा होती है कि किसी सड़क पर जब इनका झुंड चलता है ताे बाकी ट्रैफिक के चलने के लिए जगह नहीं रहती। कई बार इनसे एक्सीडेंट हो भी चुके हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में स्ट्रे कैटल के झुंड अगर नहीं हटाए गए तो निश्चित तौर पर दूसरा हादसा होगा।बलटाना मार्केट में हादसों को रोकने को लेकर प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान गुलशन अरोड़ा ने एमसी अधिकारियों को फोन कर कहा कि इन पशुओं काे पकड़ने के लिए कैटल कैचर टीम को जल्दी बुलाया जाए ताकि कोई और हादसा न हो। ईओ मनवीर गिल ने कहा कि कैटल कैचर टीम को बुलाया गया है और जल्दी ही शहर से स्ट्रे कैटल को दूर किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar July 17, 2019 02:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */