जिसकी बुलेट चुराई चोर उसी के घर पहुंचा कागजात मांगने, पकड़कर पुलिस को सौंपा - News Summed Up

जिसकी बुलेट चुराई चोर उसी के घर पहुंचा कागजात मांगने, पकड़कर पुलिस को सौंपा


जागरण संवाददाता, रांची : रांची के कोकर सुंदर विहार इलाके से अजीबोगरीब ढंग से एक चोर पकड़ा गया। चोर ने जिसकी बुलेट बाइक चुराई, इसके घर खुद को कंपनी का आदमी बता ऑनर बुक सहित अन्य कागजात मांगने पहुंच गया। शक होने पर बुलेट के मालिक ने उसे पकड़ा सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपित कोडरमा निवासी धीरज कुमार है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का बुलेट कोडरमा स्थित उसके घर से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2020 दिसंबर माह में सुंदर बिहार से विक्की नामक एक युवक की बुलेट बाइक चोरी हो गयी थी। घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस चोर का पता नहीं लगा पाई थी। इसी बीच बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि विक्की के घर धीरज पहुंचा था। पुलिस के अनुसार धीरज खुद को कंपनी का कर्मी बताकर विक्की के घर पहुंचा था। उसने पहले विक्की के परिवार वालों को बताया कि आपके घर से बुलेट की चोरी हुई थी। इसलिए अब आपको कंपनी की ओर से नई बुलेट बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। आप इस बुलेट की ऑनर बुक सहित पूरे दस्तावेज दे दें। इसके बाद पूरी प्रक्रिया के बाद बुलेट दिया जाएगा। इसपर विक्की के परिवार वाले को धीरज पर संदेह हुआ और उन्होंने धीरज को पकड़कर इस बात की सूचना सदर थाना प्रभारी दी। पुलिस ने धीरज को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तब उसने चोरी की बात स्वीकारी। इससे पहले उसका सत्यापन किया गया तो वह किसी कंपनी का कर्मी नहीं निकला। पेशे से है पेंटर, ऑनर बुक नहीं रहने की वजह से नहीं कर पा रहा था बिक्री : पुलिस के अनुसार आरोपित धीरज पेशे से पेंटर है। वह रांची में ही रहकर काम करता था। रांची में रहने के दौरान बुलेट की चोरी कर ली थी। इसके बाद कोडरमा चला गया था। पूछताछ में आरोपित ने यह भी बताया है कि वह चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से बुलेट का उपयोग नहीं कर पा रहा था और ना ही इसे बेच पा रहा था। क्योंकि उसके पास ऑनर बुक सहित अन्य दस्तावेज नहीं थे। इसलिए उसने तरकीब लगाकर कागजात हासिल करने की योजना बनाई। लेकिन वह पकड़ा गया।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 04, 2021 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */