जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे: 250 सैंपल की जांच में से 3 पॉजिटिव केस आए सामने, अब पाजिटिविटी दर 1.2% - News Summed Up

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे: 250 सैंपल की जांच में से 3 पॉजिटिव केस आए सामने, अब पाजिटिविटी दर 1.2%


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurSawai madhopurBelow: Out Of 250 Samples Tested, 3 Positive Cases Came Out, Now The Positivity Rate Is 1.2%जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे: 250 सैंपल की जांच में से 3 पॉजिटिव केस आए सामने, अब पाजिटिविटी दर 1.2%सवाई माधोपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकडेमो पिकजिले में कोराना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। शुक्रवार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया। जिले में 250 सैंपल की जांच में से 3 पॉजिटिव केस आए सामने आये है।सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि जिले में कोरोना एक्टिव केस घटकर 95 ही रह गये हैं। जबकी 35 पॉजिटिव रिकवर होकर नेगेटिव श्रेणी में आ गये। जिला चिकित्सालय की कोरोना लेब में 250 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3 सैंपल पॉजिटिव आए। इस प्रकार जांचें गये सैम्पल की पाजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही। ब्लॉकवाइज मिले पॉजिटिवों में सवाईमाधोपुर में 2 और खंडार में 1 पॉजिटिव है। अब सवाई माधोपुर ब्लॉक में 42, गंगापुर में 20, बौंली में 14, बामनवास में 10 तथा खंडार ब्लॉक में 9 एक्टिव पाजिटिव केस हैं।जिला अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना के केवल 18 एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर में केवल 6 मरीज भर्ती है। गौरतलब है की हैल्थ वर्कर्स के समर्पण और मेहनत तथा आमजन द्वारा अनुशासन दिखाए जाने से जिले में लगभग एक पखवाडे से कोरोना का ग्राफ लगातार गिरा है। पॉजिटिव रेट लगातार कम हुई है।रिकवर होने वालों की संख्या पॉजिटिव की संख्या से काफी अधिक आ रही है। जिससे अस्पतालों में कोरोना के लिए रिजर्व अधिकांश बेड खाली हो चुके हैं। अब अनेकों मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट रहे है। कोरोना के ग्राफ गिरने से अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम हो गया है, वहीं आमजन में भी सकारात्मक माहौल है।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...