जोधपुर। जोधपुर जियोहैरिटेज की विशेषताओं एवं महत्व पर जागरूकता अभियान की शुरुआत 21 जुलाई को प्रात: सात बजे से एक जियोहैरिटेज फील्ड वॉक मेहरानगढ़ फोर्ट के पास आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम के संयोजक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेशचंद माथुर ने बताया कि जियोहैरिटेज फील्ड वॉक मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट एवं इन्टेक के सान्निध्य में होगी। इसका आगाज मेहरानगढ़ फोर्ट पार्किंग के पास स्थित विश्व की सबसे प्राचीन महाद्वीपीय तथा एसिडिक ज्वालामुखी चट्टानें (जिन्हें जीएसआई ने नेशनल जियोलॉजिकल मोन्यूमेंट घोषित कर रखा है) से शुरू होकर जोधपुर के प्रसिद्ध जियोटूरिज्म स्थल राव जोधा रॉक पार्क एवं हाथी नहर के पास से होते हुए जोधपुर के सबसे प्राचीन पारम्परिक जल स्त्रोत रानीसर पदमसर के पास समाप्त होगी।मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह ने बताया कि यह जियोहैरिटेज वॉक 21 जुलाई को प्रात: सात बजे से राष्ट्रीय जियो हैरिटेज दिवस के उपलक्ष मे रखी गई है तथा इसमें जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेज एवं स्कूलों के पृथ्वी विज्ञान से संबंधित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं तथा इस विषय में रूचि रखने वाले नागरिक भी हिस्सा ले सकते है। कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ. वीएस परिहार ने बताया कि लोगों मे जियोहैरिटेज के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए इससे संबंधित पोस्टर एवं ब्रोशर का भी विमोचन मेहरानगढ़ ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह, समाजसेवी कायस्थ सरदार बंशीलाल माथुर, इंटेक के सहसंयोजक प्रदीप सोनी एवं भागीरथ के करकमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर डॉ. शंकरलाल नामा, शैलेष माथुर, सौरभ माथुर, नितिन, गुंजन, चंद्रप्रकाश और हुक्माराम मौजूद थे।
Source: Dainik Bhaskar July 18, 2019 09:33 UTC